भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामदीन / प्रदीप शुक्ल
Kavita Kosh से
रामदीन
सपनों की दुनिया में सैर करें
भूल गये लाना था
मिट्टी का तेल
खेल रहे परियों संग
छुपा छुपी खेल
रामदीन
हौले से बादल पर पैर धरें
हाड़ तोड़ मेहनत से
मिली जो कमाई
रस्ते में महुए की
बोतल मुस्काई
रामदीन
रोज शाम बस बोतल में उतरें
महुए की मालिक है
अपनी सरकार
दौड़ रही मालिक की
बुलेट प्रूफ़ कार
कई रामदीन
यहाँ रोज कुचल कुचल मरें