भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रामफेर / श्रीप्रकाश शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस अकेले घर में
जहाँ चारों तरफ ऐश्वर्य का दबदबा था
सब तरह की सुरक्षा थी
रामफेर को नींद नहीं आ रही थी

रामफेर!
हाँ रामफेर ही एक दिन गाँव से चल कर अपने बच्चों से मिलने
काशी आये थे
सोचा था काशी करवट के पहले
काशी का ढाँचा तो देख लिया जाय
देख लिया जाय घाटों पर उठती मंगला आरती के बीच
महाश्मश।न की लपटों में कितनी आर्द्रता है
कितनी गहराई हैं बालू पर लेटी हुई गंगा की

और तो और
रामफेर का यह भी मन हुआ
कि कितने लोगों में कितनी बार फिसलता है चंद्रमा
भोले के जटाजूट से खुलकर !

लेकिन इन सब स्थितियों के बीच
यह एक अजीब मुश्किल थी
कि रामफेर के चारों तरफ एक शांति के बावजूद
रामफेर को नींद नहीं आ रही थी

बच्चे उनसे बार बार पूछ रहे थे
कहीं कोई मच्छर तो नहीं है
कहीं कोई भूख तो नही लगी है
कहीं किसी सुर्ती की तलब तो नहीं है

और हर बार रामफेर का जवाब नकारात्मक ही रहता

एक दिन जब बच्चों ने थोड़ा जोर से कहा
या कि कहना चाहा
कि कहीं कोई शोर भी तो नहीं है
तब रामफेर से रहा नहीं गया
अरे बेटा वही तो नहीं हो रहा है
यह कहते हुये रामफेर झटके से उठे
और गाँव की तरफ चल दिये

आज रामफेर बहुत प्रसन्न थे

प्रसन्न रामफेर अपने जीवन में लौट रहे थे
एक सन्नाटे को चीरते हुए ।