भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राम की चिरैया / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राम की चिरैया
देखो
उड़ गयी रे

दुःख से सीखे
दुःख से जागे
दुःख ने दी गहराई
सुख की अपनी
बात अलग पर
झोली ना भर पाई
कब जाने
जीवन की कड़ियाँ
धूप-छाँव से
जुड़ गयी रे

जाने जब
अपना ये मन तो
जग है एक छलावा
मोह माया के
फेर ने फिर भी
कैसा दिया भुलावा
आँखे फिर-फिर
माया वाले
हिरना ही से
जुड़ गयी रे

राम की चिरैया
देखो
उड़ गयी रे