भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राम स्मरण का गीत / उमाकांत मालवीय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिछली रैन तुम्हारे खाते ।
अगली रैन तुम्हारे खाते ।

कुल बेचैनी मेरे ज़िम्मे
सारा चैन तुम्हारे खाते ।

घूँट लिए आँसू के झरने
मेरे नैन तुम्हारे खाते ।

सब कुछ जाए नसाय हमारा
रंच नसै न तुम्हाते खाते ।

हम तो हैं लक्ष्मण की मूर्छा
बैद सुखेन तुम्हारे खाते ।

तुमको राम अमृत दे सारा
ज़हर कुनैन हमारे खाते ।