भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रावण-2 / शुभेश कर्ण
Kavita Kosh से
सहस्रों मुख से सहस्रों बातें
सहस्रों लोगों के समक्ष
वह एक साथ प्रकट करता है
सहस्रों लोग सहस्रों बातें सुनकर
भ्रम में पड़ जाते हैं
लोग समझ नहीं पाते हैं
सच क्या है और झूठ क्या
सच और झूठ में बझे हुए लोग
फिर उसके ही बढ़ाए हुए तर्क को
और बढ़ाने लगते हैं
इस तरह वह हर दृश्य से दूर
स्वयं को लोकतांत्रिक पद्धति से
बनाए रखता है ।