भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राष्ट्र-देव-चरणों में / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


लौहस्तम्भ-से खड़े वे मनुज शिविर में
सहते हैं हाड़ कँपाती शीत- शिशिर में।
प्रभात, संध्या, घनघोर रात्रि- तिमिर में
और चिलचिलाती चुभती धूप दोपहर में।

मनुज हैं; यंत्र नहीं- इनमें भी हैं संवेदनाएँ,
इन्हें भी तड़पाती हैं; निज गहन वेदनाएँ।
नित क्रूर काल; किन्तु न ये विचलित होते,
न भय खाते, अश्रु बहाते और ना ही रोते।
 
निज रक्त-संबंध बलि चढ़ाते नित वीर जवान
राष्ट्र-देव-चरणों में; गौरवान्वित हो बने महान।
मातृभूमि के उर विजय माल सँजोने वालों को,
कोटिशः नमन 'कविता' का- इन मतवालों को।