भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रास्ते वहां भी हैं / नीलोत्पल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रास्ते वहां भी हैं
जहां खुदाई की नहीं

क्या तुम तैयार हो
क्या तुमने अपना दिमाग़ और हाथ
साथ लिए हैं

यदि कुछ भूल रहे हो तो
उस अंधेरे कमरे में जाओ
जहां तुम्हारा सामान रखा है

क्या तुम जानते हो
तुम्हारी छिली हुई पेंसिलें कहां रखी हैं।
क्या तुम्हारे हाथ दीवारों पर हैं

क्या तुम थककर बैठ गए हो
अच्छा है अब तुम कुछ नहीं सोचोगे

नहीं सोचना भी
चीज़ों को यथावत् रखता है
और अहसान भी ख़ुद के ऊपर

जब तुम जागो तो
उस ओर मत जाना
जहां सोए थे
उस ओर भी मत जाना
जहां तुम्हें कोई बुला रहा हो

उस ओर जाना
जिधर दिखाई नहीं देता समुद्र

यदि तुम नहीं दिखे समुद्र की तलाश में हो तो
खुदाई शुरू करो

समुद्र तुम्हें तमाम रास्तों के बारे में
अपने अनुभव बताएगा

यह एक अच्छी शुरूआत हो सकती है