भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राह-ए-ख़ुदा परस्ती अव्वल है ख़ुद-परस्ती / 'सिराज' औरंगाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राह-ए-ख़ुदा परस्ती अव्वल है ख़ुद-परस्ती
हस्ती में नीस्ती है और नीस्ती में हस्ती

ऐ साक़ी दिल-आगाह कर दर्द-ए-सर सीं फ़ारिग़
मख़मूर हूँ अता कर जाम-ए-अज़ल की मस्ती

आबादी-ए-दो आलम लगती है उस को वीराँ
आशिक़ कूँ हुए मयस्सर जिस वक्त दिल की बस्ती

उम्मीद है कि मोहन दीदार मुज कूँ देगा
ग़म हिज्र का करेगा कब लग दराज़-दस्ती

जलमें में शम्अ बोली मुज कूँ ‘सिराज’ यक शब
करती है हर बुलंदी आख़िर कूँ अज़्म-ए-परस्ती