भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राह दुनिया की अब बदल आए / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
राह दुनिया की अब बदल आए
हम तेरे दर पे सर के बल आए
ये करिश्मा है अपनी शोहरत का
दुश्मनों के भी पर निकल आए
पूछे मुझसे कोई पता तेरा
मेरे हिस्से में वो न पल आए
गाँव के भी फटे लिबासों को
इश्तहारों में तुम बदल आए
जिन सवालों का कुछ जवाब नहीं
उनका कोई तो हल निकल आए