भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राह दुश्वार भी है बे-सर-ओ-सामानी भी / अबरार अहमद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राह दुश्वार भी है बे-सर-ओ-सामानी भी
और इस दिल को है कुछ और परेशानी भी

ये जो मँज़र तिरे आगे से सरकता ही नहीं
इस में शामिल है तिरी आँख की हैरानी भी

अपने मजबूर पे कुछ और करम हो कि उसे
कम पड़ी जाती है अब ग़म की फ़रावानी भी

सिर्फ़ अफ़सोस का साया ही नहीं है हम पर
हम कि हैं ख़्वाब-ए-तब-ओ-ताब के ज़िंदानी भी

बे-नियाज़ी की वो ख़ू जैसे कभी थी ही नहीं
ख़्वाब थे जैसे वो अय्याम-ए-तन-आसानी भी

रह तिरी छोड़ के क्यूँ जानिब-ए-दुनिया आए
हम को जीने नहीं देती ये पशेमानी भी