भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राह में ठोकर का सामाँ हाथ मे ख़ंजर लगे / पवनेन्द्र पवन
Kavita Kosh से
राह में ठोकर का सामाँ हाथ में ख़ंजर लगे
और मंदिर में वही पत्थर मुझे शंकर लगे
आईना होता है चेहरा दिल का कैसे मान लूँ
भाल पर टीका लगा रावण भी पैग़म्बर लगे
कुछ नहीं आकाशगंगा इक छलावे के सिवा
चाँद से देखी गई धरती भी है अम्बर लगे
उस सवाली शख़्स की क़िस्मत भी यारो ख़ूब थी
मर गया भूखा तो उसकी याद में लंगर लगे
काँच के घर में नहीं रहता ‘पवन’ यह सोचकर
जाने कब किस ओर से आकर कोई पत्थर लगे