भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राह में यों मत चल खै़याम / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राह में यों मत चल, ख़ैयाम,
डरें सब, करें सलाम!
न मसजिद ही में तुझे इमाम
बनाएँ, सुनें कलाम!
न सब में बन तू स्वयं प्रधान,
खड़े हो दें सम्मान;
मधुर बन, विनयी बन, मतिमान,
सभी को समझ समान!