Last modified on 29 अप्रैल 2014, at 18:18

राह / सिद्धेश्वर सिंह

नहीं थी
कहीं थी ही नहीं
बीच की राह।

खोजता रहा
होता रहा तबाह।

जब तक याद आते पाश
तब तक
हो चुका था सब बकवास।