Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 11:58

रिमझिम के फूल झरे / सोम ठाकुर

रिमझिम के फूल झरे रात से
बूँदों के गुच्छे मारे मेघा

कल तक देखे है हर खेत ने
अनभीगे वे दिन मन मारकर
बिन बात अम्मा भी खुश हुई
हल- बैलों की नज़र उतारकर
उमस --उमस उमर -क़ैद काटकर
जाने क्या सगुन विचारे मेघा

पहली बौछारों -भीगी धरा
दाह बुझा नदिया की देह का
घुल-घुलकर धार -धार नीर में
मुँह मोड़े खारापन रेह का
चमक उठी आकाशें जो स्वयं
बिजली के रूप संवारे मेघा

लहराई जल- झालर इस तरह
रात- रात झूलों के नाम है
घिरकर घहराई जो घन -घटा
लगता दिन -दुपहर ही शाम है

दिशा -दिशा झूमझूम -झूमझूम
सागर का क़र्ज़ उतारे मेघा

क्षितिजों तक इंद्र -धनु तना कभी
उभरे है कभी स्वर्ण चित्र सा
बार-बार किरण -घुले रंग में
महके कुछ मौसम के इत्र -सा
खोजे जाने किस को जन्म से
जाने क्या नाम पुकारे मेघा?
बूँदों के गुच्छे मारे मेघा