भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिमिक्स / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
वह बहुत पुराने--
यादगार गीत पर नृत्य कर रही
गीत के बोल- शब्द वही पुराने
अर्थ वही नहीं
गायन से गायब
गायिकी-अंदाज
संगीत से राग
सुरताल-थाप
झंकार
नृत्य से
उस वक़्त की अभिनेत्री के
पाँव की थिरकन
चेहरे से भाव-भंगिमाएँ
देह से रिदम की संगत
आवश्यक वस्त्र
सब से अहम छूमंतर
नृत्य सम्मोहन
मनभावन !