भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिश्ते-1 / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिश्ते
सिर्फ
हम दो
हमारे दो

सम्बन्ध
सिर्फ उन से
जो काम के हो

समाज
सिर्फ वह
जहाँ अपना कोई न हो

उत्सव
सिर्फ वहाँ
जहाँ
औपचारिक-अनौपचारिक
आयोजनों के
औपचारिक निमंत्रणों से
भीड़ इकठ्ठा हो

क्या पढ़ा-लिखा
क्या अनपढ़
आदमी रहा
आदमी से कट
सारी आत्मीयता, सगापन
रोशनी की जगमगाहटों, शाही टैंटों में
शाही दावत का स्वाद ले
अपने-अपने अंधेरों में
दुबक गया है

सच !
शहर में आदमी
सिर्फ़
शुभकामनाओं सहित
शगुन का लिफ़ाफ़ा
हो कर रह गया है...