भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ते / राम सेंगर
Kavita Kosh से
कहा-सुनी में रिश्ते टूटे
जैसे कच्ची डोर ।
पक्ष-विपक्ष अहम के,कोरे
समझ-समझ के फेर ।
मरे जा रहे ज्यों अंधे के
हाथों लगी बटेर ।
फेंक रहे कंकड़ कीचड़ में
उठती नहीं हिलोर ।
कहा-सुनी में रिश्ते टूटे
जैसे कच्ची डोर ।
प्रण के दोंदे, झुकें न तिलभर
उछरें नौ-नौ हाथ ।
लहज़े पर सब गाल बजाए
बात न कोई बात ।
भाव भृकुटि के, छवि के तुर्रे,
भ्रम का ओर न छोर ।
कहा-सुनी में रिश्ते टूटे
जैसे कच्ची डोर ।