भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिसर्च 2019 / ललन चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो पढ़ा
जहाँ तक पढ़ा
सब सच पढ़ा
जब बोला
जहाँ भी बोला
सब झूठ बोला
पढने-लिखने का
सही मतलब समझा
समझा बुरा-भला
अपने तमाम शोधों
से यही निष्कर्ष निकाला
सच बोलना-बुरी बला
झूठ बोलना-ललित कला
झुठ बोलना-एक प्रतिभा
कौन पूजित, कौन समादृत
झूठ की आदमकद प्रतिमा।