भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रीती गागर / लव कुमार 'प्रणय'
Kavita Kosh से
मेरे उर के उद्गारों से नहीं किसी का नाता
मेरे अधर पटल पर आया गीत किसे है भाता
मैं यादों के सागर में निर्द्वन्द विचरता रहता
मैं रीती गागर अपने आँसू से भरता रहता
मेरा माँझी ही नैया को भँवर बीच ले जाता
मेरे उर के उद्गारों से नहीं किसी का नाता
सावन की रिमझिम बरखा तो सदा सुधा सरसाती
सूखे खेतों को रस-धारा हरा-भरा कर जाती
मैं ही अपने उपवन को कलियों से सूना पाता
मेरे उर के उद्गारों से नहीं किसी का नाता
मैं सूनी-सूनी गलियों में राग सुनाऊँ किसको
अपने ही जब दूर हो गये पास बुलाऊँ किसको
मौत कर रही आलिंगन लेकिन जीवन शरमाता
मेरे उर के उद्गारों से नहीं किसी का नाता