Last modified on 4 जून 2008, at 10:32

रुक कर / गगन गिल

रुक कर

उसे देखा


रुकते हुए


फिर ले गई

पृथ्वी ही


खींच कर

उसे


जहाँ कहीं भी