भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रुतों के मौसम / हरकीरत हकीर
Kavita Kosh से
तुम्हारी मुस्कान के छींटे
मेरे वजूद पर तब आ गिरे
जब जलते अक्षरों ने
जला दिया था मेरा जिस्म …
तेरी होंद ने हाथ तब पकड़ा
जब दरिया चुप की समाधि में
उतर गया था …
तेरी मुहब्बत ने मेरी ओर
तब आँख भरी …
जब साँसों की भटकन रुक गई थी
मुझसे कटे परों से उड़ा भी न गया
और रुतों के मौसम बीत गए ….