भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई / हिन्दी लोकगीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये तो रुपईया मेरे ससुर की कमाई
अठन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये तो अठन्नी मेरे जेठ की कमाई
चवन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये चवन्नी मेरे राजा की कमाई
दो अन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

दो अन्नी मेरे देवर की कमाई
दो डंडा लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२