भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूठी हुई बहार सी लगती है ज़िन्दगी / जगदीश तपिश
Kavita Kosh से
रूठी हुई बहार-सी लगती है ज़िन्दगी
टूटी हुई पतवार-सी लगती है ज़िन्दगी
ना रोशनी है और ना जलता हुआ चराग
उजड़ी हुई मजार-सी लगती है ज़िन्दगी
मंजिल ना कारवाँ ना रहा हमसफ़र कोई
उड़ते हुए गुबार-सी लगती है ज़िन्दगी
जब से जुदा हुए हैं हम आपसे सनम
फुरकत में गुनाहगार-सी लगती है ज़िन्दगी
हम क्या खुदा से माँगते अपने लिए तपिश
एक तिरे इंतज़ार-सी लगती है ज़िन्दगी