भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूप अनूप सुधा-रस-सागर / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
रूप अनूप सुधा-रस-सागर निरुपम प्रियतम नन्द-किशोर।
अगणित ब्रह्मानन्द-विनिन्दक परमानन्द चरम चित-चोर॥
मन्द मधुर मुसकाते मुझको दीखे जब वे ललित त्रिभंग।
धुले सभी मल, शान्त हुआ मन, तत्क्षण हुआ आवरण-भंग॥
टूटी हृदय-ग्रन्थि तत्क्षण ही, खुला कचुकी-बन्ध तुरंत।
निरावरण सब अंग हो गये, आया व्यवधानोंका अन्त॥
अनिमिष, स्पन्दरहित लोचन-अलि करते रूप-जलज-मधु-पान।
सेवा-सुख-निमग्र देहेन्द्रिय, सहज भूल सब जगका भान॥
चिदानन्द-रसमय प्रियतममें मिल मैं हुई सदेह विदेह।
रहा नहीं संकल्प जगत का, नष्ट हुए समूल संदेह॥