भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूप और रंग के पखेरू / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
प्रसन्न हैं
प्यार के पंख फैलाए
रूप और रंग के पखेरू
उड़ान से
जमीन और आसमान का
फासला नापने में।
रचनाकाल: ०८-०६-१९७६, मद्रास