भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रूप बदलकर एक टाँग पर खड़ा मगर है / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रूप बदलकर एक टाँग पर खड़ा मगर है
बगुले की तालाब पे लेकिन बुरी नज़र है।

मुँह में अपने आप निवाला आ जाता है
बड़ी सुरक्षित कुर्सी पर बैठा अजगर है।

अंधे राजा के सब पहरेदार सो गये
प्रजा सजग है धोखे में दरबार मगर है।

गाँव छोड़कर अपना मैं यह कहाँ आ गया
फुटपाथों पर जगह नहीं सम्पन्न शहर है।

मँहगाई की मार झेलता आम आदमी
बड़े लोग तो खुश हैं उन पर कहाँ असर है।