भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूप सजाकर रखना मुश्किल / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
रूप सजाकर रखना मुश्किल
लाज बचाकर रखना मुश्किल
मछली को दरिया के अन्दर
महल बनाकर रखना मुश्किल
दरवाज़ा है टूटा घर का
राज़ बचाकर रखना मुश्किल
शम्अ देखो परवानों पर
रोक लगाकर रखना मुश्किल
ज़ुल्म छोड़ दो बहुत दिनों तक
आह दबाकर रखना मुश्किल
नामुमकिन तो नहीं भले ही
जाम उठाकर रखना मुश्किल
धूप आ गयी अब सूरज से
आँख मिलाकर रखना मुश्किल