भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेड बैली / पुष्पिता
Kavita Kosh से
प्यार का लाल पक्षी
फूल-सा कोमल और मुलायम
सेमल-सा रेशमी
चित्त-चितेरा
प्रिय का ह्रदय ही नीड़
चक्कर लगाता है नित्य
खोलो खिड़कियाँ
अपने चित्त के सिरहाने की
पक्षी की रक्षा में
समुद्र-पार उड़ान से
भारी है पंख
निश्चय ही अलौकिक है उसका प्रेम
समर्पित करता है अपना सर्वस्व
प्रणय की प्रतीक्षा में
विरल प्रणय-पाखी का स्पर्श करते तुम
तुम्हारे ऊष्म और धड़कते वक्ष की
अनमोल कोशिश एक
महाकोशिश
प्राणों में जैसे महाप्राण
रेड वैली पाखी।