भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत हो रहीं नदियाँ / गरिमा सक्सेना
Kavita Kosh से
रेत हो रहीं नदियाँ
खोया कल-कल का उल्लास
सदियों तक जो
शक्ति रही है जन-जीवन की
तट को सींचा
प्यास बुझायी जिसने तन की
आज उसे बूढ़ी अम्मा-सा
मिला अकेला वास
जहाँ श्वेत धाराएँ कल
प्रतिबिंब उगाती थीं
चाँद और सूरज की किरणें
जहाँ नहातीं थीं
पोखर-नाले भी करते हैं
अब उसका परिहास
जन-जीवन ही भूल गया जब
अर्थ आचमन का
कैसे आयेगा फिर बोलो भाव
समर्पण का
राजनीति ने छला हमेशा
नदियों का विश्वास