भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेलगाड़ी में (3) / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ठूँस-ठूँस कर
भर गई है सवारियाँ
पांव धरने को भी
नहीं बची जगह
साँस लेना भी
हो गया है मुश्किल यहाँ
धक्का-मुक्की
चिल्ल-पौं
इस जनरल कोच में
लखदाद उनको!
जो पूरी सीट को
खाट बनाकर
बड़े मजे से लेटे हैं।