भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज़ एल्मर / वाल्टर सेवेज लैंडर / तरुण त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आह! राजवंश से होना किस काम आता है
आह! क्या देता है दैवीय रूप
या कोई भी सद्गुण, कोई भी विभूषण
रोज़ एल्मर, तुम्हारा तो सबकुछ था

रोज़ एल्मर, जिसको ये जागी आँखें
रो सकती हैं, पर कभी देख नहीं सकतीं,
यादों और आहों भरी एक रात

 मैं अर्पित करता हूँ तुम्हें..

{'रोज़' ब्रिटेन के 'लॉर्ड एल्मर' की बेटी थी और 'लैंडर' साहब का प्यार. 1798 में वे उनकी आंटी के यहाँ भारत में कलकत्ता भेज दी गयी थीं जहाँ 20 की उम्र में ही वे कॉलरा से मर गयीं..}