भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोज़ ये ख़्वाब डराता है मुझे / विकास शर्मा 'राज़'
Kavita Kosh से
रोज़ ये ख़्वाब डराता है मुझे
कोई साया लिए जाता है मुझे
ये सदा काश ! उसी ने दी हो
इस तरह वो ही बुलाता है मुझे
मैं खिंचा जाता हूँ सहरा की तरफ़
यूँ तो दरिया भी बुलाता है मुझे
देखना चाहता हूँ गुम होकर
क्या कोई ढूँढ के लाता है मुझे
मैं ही कमज़ोर इरादे का हूँ
छत का पंखा तो बुलाता है मुझे
इश्क़ बीनाई बढ़ा देता है
जाने क्या-क्या नज़र आता है मुझे