भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोटी / कुमार कृष्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज एक रोटी कर रही है भूख हड़ताल
दूसरी रोटी ले रही है जन्म
यह बीज की तकलीफ़ के बारे में
सोचने का वक्त है
हमें सोचना चाहिए-
बंजर होते खेतों के बारे में
जहाँ ज़मीन लगातार सुनाती रही रोटी को-
बादलों की कहानियाँ
सिखाती रही विपदा से लड़ने की कला
दोस्तो-
रोटी खेत की अंतिम इच्छा है
वह आग के पंखों पर उड़ती
धरती की खुशबू है
वह है बीज का हलफ़नामा
मनुष्य की भूख
ऐसे समय में हमें एक बार
जरूर सोचना चाहिए-
राजा की पगड़ी के बारे में
कितनी अजीब बात है-
दूसरों की भूख के लिए रोटी
खुद भूखी रह रही है
दोस्तो-
रोटी खेत की पगड़ी बीज का सपना है
वह आग का राग राजा का भाषण है
रोटी हल का फल हेंगे की प्रीत है
मौसम से लड़कर
बीज की जीत है
रोटी किसान को रोना
राजा को सोना सिखाती है
रोटी को ईश्वर में बदलता है हलवाहा
राजा ईश्वर को माला पहनाकर
खुद ईश्वर हो जाता है।