भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोने की आवाज़ आती है? कहाँ? वह / बाबू महेश नारायण
Kavita Kosh से
रोने की आवाज़ आती है? कहाँ? वह,
उफ़ नहीं। हा, अहा। वहाँ वह!
है तो कोई अबला की ध्वनि और प्रीत के रस
की है माती हुई।
अबला का वहाँ
भला क्यों हो गुमां?
न मनुष्य का वाँ था कहीं भी निशां।
तो क्या स्वर्ग को फाड़ परी बरसी है?