भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोशनी झरी / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जाने क्या बात कही
संदली हवा ने
माथा-सा सहलाया दर्द का दवा ने ।
परदे-सी डाल हिली दुहरी-तिहरी
छन-छन कर रंगों की
रोशनी झरी
कंधों तक डूब गए चम्पई सिवाने ।
धीमे से अँगड़ाई पर्त सतह की
स्वप्निल मधु भरी हँसी
बहकी-बहकी
सिरहाने बैठ गई पाती पढ़वाने ।