भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोशनी / हरीश करमचंदाणी
Kavita Kosh से
दिवाली पर रोशनी करते
मिठाई खाते और बधाइयाँ देते
उन्होने सोचा तक नहीं
एक पल को भी
उड़ीसा की तबाही के बारे में
उड़ीसा की तबाही के बारे में
समाचार पढ़ते,सुनते और देखते
उन्होने न बिसराया
एक पल को भी
कि आज दिवाली हैं
उड़ीसा में अँधेरा ही रहा
उनके दिलों में भी
कहाँ थी रोशनी
(उड़ीसा में दिवाली के दिन जब तूफान आया था )