Last modified on 16 नवम्बर 2007, at 22:13

रौनकें थीं जहाँ में क्या-क्या कुछ / नासिर काज़मी

रौनकें थीं जहाँ में क्या-क्या कुछ
लोग थे रफ़्तगाँ में क्या-क्या कुछ

अबकी फ़स्ल-ए-बहार से पहले
रंग थे गुलसिताँ में क्या-क्या कुछ

क्या कहूँ अब तुम्हें खिज़ाँ वालो
जल गया आशियाँ में क्या-क्या कुछ

दिल तिरे बाद सो गया वरना
शोर था इस मकाँ में क्या-क्या कुछ