भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रौशनी अंधेरे का विलोम नहीं होती / कुमारेंद्र पारसनाथ सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ से वहाँ तक दौड़ती रहती है।
कभी-कभी
जब बहुत घना हो जाता है अंधेरा,
लगता है,/ नहीं है--

पेड़-पौधे,/ पर्वत और झरने,
झीलें, नदियाँ--
ग़म में घुलते हुए कुनबे
और घोंसले / ख़ुशियों से कुलबुलाते--

सभी
नीली नींद में डूबे रहते हैं अपनी

मगर तब भी
पर्त-पर-पर्त पड़े अंधेरे की
छाती छेदती रहती है--
अपना पूरे वजूद लिए होती है रौशनी--
रौशनी अंधेरे का विलोम नहीं होती।