भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रौशनी का सुराग़ गाइब है / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
रौशनी का सुराग़ ग़ाइब है
रास्ते का चिराग़ ग़ाइब है
आज सब से बड़ा ज़हीन है वो
जिस के सर से दिमाग़ ग़ाइब है
उम्र जिन की गुनाह में गुज़री
उन के दामन से दाग़ ग़ाइब है
रह रहे हैं मशीनी दौर में हम
ज़िंदगी से फ़राग़ ग़ाइब है
तश्ना लब हैं तमाम बादा कश
मयकदे से अयाग़ ग़ाइब है
हर तरफ़ हैं ग़नीम सफ़-बस्ता
दोस्तों का सुराग़ ग़ाइब है
किस की जादूगरी है ये 'रहबर`
फल तो हाज़िर हैं बाग़ ग़ाइब है