भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रौशनी से गुजरते रहे रात भर / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रौशनी से गुजरते रहे रात भर
ख़्वाब से प्यार करते रहे रात भर

कोई पैग़ाम पाया तुम्हारा नहीं
बेखुदी में सँवरते रहे रात भर

आ के कोई हमें रोक ले ना कहीं
अपने साये से डरते रहे रात भर

था तसव्वुर तुम्हारा हमें छू गया
हम मचलते सिहरते रहे रात भर

शामे फुरकत ने इतना सताया हमे
अश्क़ आंखों से झरते रहे रात भर

याद की पोटली बाँध तो ली मगर
हम सिमटते बिखरते रहे रात भर

जब भी उम्मीद करवट बदलने लगी
हम तो जी जी के मरते रहे रात भर