भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रौशन सारा घर अंदर से / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
रौशन सारा घर अंदर से
लेकिन ताला है बाहर से
सो जाने तक बच्चे तरसे
तब लौटे पापा दफ़्तर से
कैसे सुस्ता सकता है वो
रिश्ते झूल रहे काँवर से
छूटी नैया दूर किनारा
गुज़रा पानी कबका सर से
अबके ‘हामिद’ ईद मनाने
खाली हाथ चला है घर से