भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रौशन है / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
वो आया घर रोशन है.
दीवारो-दर रौशन है.
उसको देख लगे जैसे-
चाँद ज़मीं पर रौशन है.
उसके ख़त का क्या कहना-
अक्षर-अक्षर रौशन है.
रात अमावस वाली है,
गाँव-गली-घर रौशन है.
प्यार का दीपक ताजमहल,
पत्थर-पत्थर रौशन है.
जब अपना दिल रौशन हो,
तो दुनिया भर रौशन है.