भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लक्ष्य कठिन हो मित्र, नहीं धीरज तजना / राकेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लक्ष्य कठिन हो मित्र, नहीं धीरज तजना।
मन को दे विश्राम,सदा दिल की सुनना।

जीवन में आराम, मिलेगा कभी नहीं,
निर्झर-सा अविराम,सदा चलते रहना।

खींच रहे हों टाँग, अगर दुश्मन मिलकर,
तब भी रखकर धैर्य,सदा आगे बढ़ना।

निर्धारित कर लक्ष्य,चला उसने पाया,
लक्षित पथ में शूल, चुभें तब भी हँसना।

जीवन में सत्कर्म,करो फल चाह बिना,
जो भी दे दातार,उसे ख़ुश हो चखना।

सबका मालिक एक, वही मुरलीवाला,
माला आठों याम,उसी की बस जपना।