भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लक्ष्य का संधान / ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रति के बाद विरति,

भोग के बाद का अवसाद ,

कर्म के बाद का निष्काम ,

श्रम के बाद का विश्राम ,

राग के बाद का विराग ,

ही

सिखा पाते हैं

कि

ममत्व में कुछ भी तेरा नहीं है,

समत्व में सब कुछ तेरा है.

अन्तिम लक्ष्य का संधान करना हो तो ,

हमारी प्रार्थना का मूल यही हो.

हे ईश्वर !

तन परिश्रमी हो,

मन संयमी हो,

बुद्धि विरागी हो,

हृदय अनुरागी हो.