भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लग रहा अंतिम ठिकाना आ गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
लग रहा अंतिम ठिकाना आ गया।
श्याम से रिश्ता निभाना आ गया॥
बेबसी से अब तलक हारा किये
अब उसे परचम बनाना आ गया॥
हो रहा। मैला सरित का नीर है
अश्रुजल प्रभु को पिलाना आ गया॥
धेनु की-की पग रज न वृंदावन यहाँ
श्याम को बंसी बजाना आ गया है॥
है प्रतीक्षा तृषित नैनो में भरी
प्यासी यादों से बुझाना आ गया॥
हूँ न मीरा राधिका या सूर ही
सुमन भावों के चढ़ाना आ गया॥
श्याम आ भी जा हृदय वन तीर अब
रास सुधियों से रचाना आ गया॥