भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लजीले, सकुचीले, सरसीले, सुरमीले से / ललित किशोरी
Kavita Kosh से
लजीले, सकुचीले, सरसीले, सुरमीले से,
कटीले और कुटीले, चटकीले मटकीले हैं।
रूप के लुभीले, कजरीले उनमीले, बर-
छीले, तिरछीले से फँसीले औ गँसीले हैं॥
'ललित किसोरी' झमकीले, गरबीले मानौं,
अति ही रसीले, चमकीले औ रँगीले हैं।
छबीले, छकीले, अरु नीले से, नसीले आली,
नैना नंदलाल के नचीले और नुकीले हैं॥