भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लज्जारुण मुख बैठी सम्मुख / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
लज्जारुण मुख, बैठी सम्मुख,
प्रेयसि कंपित कर से उत्सुक
भर ज्वाला रस, हाला हँस-हँस
उमर पिलाए, हृदय हो अवश!
हृदय हीन कह लें मलीन,
मैं मधु वारिधि का मुग्ध मीन!
अपवर्ग व्यर्थ : केवल निसर्ग
संगीत, सुरा, सुंदरी,--स्वर्ग!