Last modified on 4 जून 2016, at 13:27

लड़कियाँ, लड़कियाँ होने से घबराती नहीं / केशव तिवारी

गर्भ में भ्रूण-हत्या का डर
जनमते ही मारे जाने का डर
सयानी होते ही
कोठे पर बेचे जाने,
और ब्याहते ही
आग में झोंके जाने की आशंका
वृद्धा होते ही
असुरक्षा के दंश
आह !
कितने संकटों को पार करके भी
लड़कियाँ, लड़कियाँ होने से
घबराती नहीं।