भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़कियाँ, लड़कियाँ होने से घबराती नहीं / केशव तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्भ में भ्रूण-हत्या का डर
जनमते ही मारे जाने का डर
सयानी होते ही
कोठे पर बेचे जाने,
और ब्याहते ही
आग में झोंके जाने की आशंका
वृद्धा होते ही
असुरक्षा के दंश
आह !
कितने संकटों को पार करके भी
लड़कियाँ, लड़कियाँ होने से
घबराती नहीं।