भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लड़कियों की हँसी / महेश कुमार केशरी
Kavita Kosh से
लड़की ने जब किलकारी
भरी बागों में फूल
खिलने शुरू हुए
तभी शायद किरणों
ने पहाड़ों के बीच से
पहली बार झाँका !
चिड़ियों की चहचहाहट
पहली बार इस धरा पर सुनी ग ई !
लड़कियाें ने जब मुस्कुराया
और जब उनके चमकीले
दाँत मोतियों की तरह
चमके
तो पहली बार इँद्र धनुष खिले !
लड़कियाँ जब खिलखिलाईं
तो सातों सुर बने
संगीत की लय से
नहा उठी हमारी दुनिया
लड़कियाँ जब हँसी
तो नदियों , ने गति पाई ।
सागर ने हिलोंरें भरना सीखा
पहाड़ों ने ली अंगड़ाई ।!
और , जब लड़कियों ने
पहली बार गर्भ धारण किया
और माँ बनीं ।
तब पृथ्वी को लोगों ने धरती माँ कहा !