भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़की हरसिंगार सी / आकृति विज्ञा 'अर्पण'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संतरी बाहों में लिपटी सफ़ेदी
बिखरन के साथ पसरती गंध
भोरे भोर आंचल भर बटोरती जोगन
सजा देती है योगीराज की मूरत ।

बचे फूल खोंस लेती है बालों में
महक उठी है आत्मा
बज रही है कान्हा की बांसुरी
नैन बहते जमुना सरीखे
मन मोरनी-सा निहाल
तुम याद आ रहे हो ...

तुम याद आ रहे हो कि
हरसिंगार में फूल आये हैं ।

तुम्हारे भी आंगने आये होंगे फूल ...
वो हरसिंगार जो खड़ा है
हमारी प्रीत की ज़मीन पर
जिसे पता है हमारी अनकही बातें
जिसे आदत है तुम्हारे स्पर्श की
जिसे भान है अपने पर्याय अहो औरतों तुमसे जग है
पैमानों को ध्वस्त करो
फुदक फुदक के खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो

हंसती हो तो लगता है कि
गंगा मैया जारी हैं
दुनिया की ये सारी ख़ुशियाँ
देखो देन तुम्हारी हैं

ख़ुशियों की तुम नदिया हो
बिन कारन न कष्ट सहो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो...

मुस्क इया तुम्हरी सुन लो ना
जैसे फूल खिलन को हो
दोनो होठ सटे जैसे कि
जमुना गंग मिलन को हो

बाधाओं को ढाह चलो तुम
अपने मन की राह चलो तुम

टेंशन के अनगिनत किलों को
मार पैर से ध्वस्त करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो...

खड़ी हुई तुम जहाँ सखी
वहाँ से लाइन शुरू हुई
पर्वत-सा साहस तुममे है
तुम तुरुपन की ताग सुई

चँहक रहे मन की संतूरी
स्वस्थ रहो तुम यही ज़रूरी

थाल सभी को बहुत परोसे
अपनी थाली फस्ट करो...

lफुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो

तुम धरती के जैसी हो
जहाँ सर्जना स्वयं सजे
सारे राग भये नतमस्तक
पायलिया जब जहाँ बजे

जो होगा तुम हल कर लोगी
पानी से बादल कर लोगी

सब कुछ मुट्ठी के भीतर है
जहाँ लगे ऐडजस्ट करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो

खुद ही तुम अब डील करोगी
अपनी वाली फील करोगी
कैरेक्टर के सब प्रश्नो को
मुसकाकर रीविल करोगी

समय बड़े घावों का हल है
गर हिम्मत साहस सम्बल है

सब सिचुएशन आलराइट है
चिल्ल अभी तुम जस्ट करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो...

हाँ पर्याय ही न!
बिखर कर बांचना हँसी के छंद
जिसे देख खिल उठी आंखें
खो जाती है अपने संसार में।
हाँ वह संसार
जहाँ सत्य है सार्वभौम
इस नदी का वरण करता महासागर
पार करता है देह की देहरी ।

मिलन के गीत गा रहीं
क्षितिज पर मिलती आत्मायें
इस चांदनी रात में
जमुना किनारे बैठा आँखों-सा जोड़ा
निहार रहा है हरसिंगार के फूल
व्याकुल है जमुना नदी
तुम याद आ रहे हो...
कि हरसिंगार में फूल आये हैं।